भविष्य में इस कम्प्यूटर वायरस से मानव शरीर को भी किया जा सकता है हैंक, आपने अब तक किसी का फेसबुक, फोन या बैंक अकाउंट के हैक करने की खबर तो बहुत सुना होगा लेकिन अब आशंकाएं जताई जाने लगी है कि भविष्य में कम्प्यूटर वायरस मानव शरीर को भी हैक कर सकता है।
आज मानव शरीर के लिए भी कई ऐसी माइक्रो कम्प्यूटिंग डिवाइस तैयार की जा चुकी है, जो कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग से संचालित हो रहे है। एक साधारण सा पेसमेकर भी एक तरह का इलेक्ट्रोमेकेनिकल डिवाइस है, जो हृदय की गति को निर्धारत रखता है।
बता दें कि, पेसमेकर में भी एक तरह का कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है, जो वायरलेस इंटरफेस के जरिए संचालित होता है। ऐसे में आईटी विशेषतज्ञों ने आशंका जताई है कि भविष्य में इस तरह के यंत्रों के हैक करके मानव शरीर को प्रभावित किया जा सकता है।