वर्तमान में मानव शरीर में फिट होने वाली सभी इलेक्ट्रो मेकेनिकल डिवाइस को हैक करना आसान नहीं है, लेकिन समस्या यह है जिस तेजी के साथ तकनीकी में बदलाव हो रहा है, ऐसे में भविष्य में इनके भी हैक होने की संभावनाएं बढ़ गई है। नैनो टेक्नोलॉजी के विकास के कारण भविष्य में नैनोबोट्स के विकास की भी संभावनाएं बढ़ गई है।
ऐसे में यह भी उम्मीद जताई जाने लगी है कि भविष्य में माइक्रो रोबोट शरीर में विशेष हिस्से में पहुंचकर मरीज का इलाज कर सकेंगे, बीमार कोशिकाओं तक ड्रग पहुंचाना या कोशिकाओं के डीएनए में परिवर्तन जैसा काम भी कर सकेंगे।