कहीं आप भी तो दौड़ते समय नहीं करते ये गलतियां! जानिए, अगर आप करना चाहते है रनिंग तो ये फैसला आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होगा। ये बात तो सभी जानते हैं कि रनिंग करने से सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है, लेकिन क्या आप ये भी जानते हैं कि अगर आपने इसे करने में जरा सी भी भूल कर दी तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। आइए आज हम आपको रनिंग के दौरान होने वाली ऐसी कुछ गलतियों के बारे में बताते हैं जिनसे आपको बचना चाहिए।
अगर रनिंग शुरू करने की सोच रहे हैं तो अधिक देर तक दौड़ने से बचें। दरअसल, नए होने की वजह से अधिक दौड़ने पर शरीर और मांसपेशियों में अकड़न होती है। इससे बचने के लिए आपको रनिंग से पहले स्ट्रेचिंग करनी चाहिए।
रनिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको अपनी डाइट का विशेष ध्यान रखना चाहिए। लोग दौड़ना तो शुरू कर देते हैं लेकिन इसके साथ उन्हें क्या खाना चाहिए, इस पर ध्यान नहीं देते। डाइट में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें लेनी चाहिए।
रनिंग करते समय अपने पहनावे का विशेष ध्यान रखें, खासतौर से अपने जूतों का। अगर कोई भी जूते पहनकर आप दौड़ने लगते हैं तो इससे आपको चोट लग सकती है। रनिंग करते समय ज्यादा तेज ना दौड़ें। इससे आप जल्दी थक जाएंगे और बदन दर्द की शिकायत हो सकती है।
रनिंग शुरू करने से पहले एक बार किसी ट्रेनर से जरूर सलाह लें। साथ ही उससे रनिंग करने का सही ढंग भी जानें। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं होगी तो ये आपके लिए हानिकारक हो सकता है।