Asus Zenfone 3 Max, जिसे कंपनी के Zenfone  Max का सक्सेसर कहा जा है, डिजाइन में काफी शानदार है। यह स्मार्टफोन फुल मेटल बॉडी के साथ आता है। हालांकि फोन का फ्रंट काफी कुछ आईफोन जैसा दिखता है।

इसमें रीयर कैमरा 16MP का है जो PDAF, लेजर ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर जैसे फीचर्स से लैस है। इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है जिसमें ब्यूटिफिकेशन फीचर भी दिया गया है। आसुस जेनफोन 3 मैक्स के दोनों वेरियंट्स में काफी सामान्य हार्डवेयर दिए हैं। 5.2 इंच वाले स्मार्टफोन में मीडिया टेक MT6737M चिपसेट दिया है और इसकी रैम 2GB है और इंटरनल मेमोरी 16GB की है। जबकि 5.5 इंच स्क्रीन फोन में 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 SoC प्रोसेसर है, इसकी रैम 3GB की है और इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है। हालांकि इनकी इंटरनल मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

 

1 2
No more articles