अगर आप भी मानते हैं की एप्पल आईफोन एक कमाल की चीज़ है तो आप बिल्कुल सटीक सोच रखते हैं क्योंकि एप्पल की लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि 9 साल में कंपनी अपने पूरे 100 करोड़ आईफोन मोबाइल बेच चुकी है।
एप्पल कंपनी के सीईओ, “टिम कुक” ने एक प्रैस वार्ता में ये घोषणा की कि उनकी कंपनी अब तक 100 करोड़ फोन बेच चुकी है। 2007 में पूर्व सीईओ “स्टीव जॉब्स” ने पहला आईफोन लॉंच किया था और उसके बाद लगभग 9 साल में इसके पूरे 13 नए मॉडल मार्केट में देखने को मिले।
टिम कुक ने कहा, “आईफोन इतिहास का सबसे सफल फोन साबित हुआ है।” टिम के मुताबिक एप्पल जल्द ही आईफोन का नया वर्जन लॉंच करने वाली है। इस नए आईफोन के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका नाम आईफोन 7 रखा गया होगा लेकिन कंपनी के सूत्रों के मुताबिक इसका नाम आईफोन6SE रखा गया है। मेमोरी के हिसाब से इसमें 250 जीबी तक का डाटा रखा जा सकता है।