अब एक अनोखा डिवाइस जो आपके घर और बच्चों दोनो की सुरक्षा करेगा। इस अनोखे डिवाइस का नाम इवोटैग है। स्टार्ट अप कंपनी इवोएक्सवाईजेड एक ऐसा अनोखा डिवाइस बनाया है, आप को बता दें कि यह डिवाइस स्मार्टफोन में ऐप के साथ मिलकर काम करता है। जब कभी भी कोई खतरे में पड़ता है तो यह डिवाइस उसे पकड़ लेता है और तुरंत खतरे की सूचना स्मार्टफोन को देता है।
यह डिवाइस ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ की तरह काम करता है।
इवोटैग एक छोटा सा वाटरप्रूफ डिवाइस है जिसे आप बड़ी ही आसानी से किचेन या बैग में लटकाया जा सकते हैं। यह उन लोगों के लिए ज्यादा अच्छा है जो अपने बच्चों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में लेकर जाते हैं यह डिवाइस आपके खोए हुए बच्चे का भी पता लगा सकता है।

इस डिवाइस को अगर बच्चों में लगा दिया जाए तो उनके आपसे ज्यादा दूर जाते ही स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन आने लगेगा। यह डिवाइस प्लग एंड प्ले डिवाइस है जिससे इसे किसी भी उम्र के लोग बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इवोएक्सवाईजेड टेक्नोलॉजी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिल्पा माहना भटनागर ने बताया, ‘‘इवोटैग डिवाइस से बच्चों की सुरक्षा, बच्चों के व्यवहार का अध्ययन, मरीजों के लोकेशन का प्रबंधन, घर की सुरक्षा समेत कई अन्य काम किए जा सकते हैं।’’ इवोटैग नवीनतम लो इनर्जी की ब्ल्यूटूथ तकनीक से लैस है जिसकी बैटरी क्षमता एक साल की है। यह डिवाइस अमेज़न, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील समेत सभी प्रमुख ईकॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है।

No more articles