ट्रापोनिन की मात्रा जब बढ़ती है तो उससे करीब 25 फीसदी खतरा बढ़ जाता है। और इस ट्रापोनिन का पता इस जांच से पता लगाया जा सकता है और समय रहते हुए इलाज किया जा सकता है। शोध से जुड़े प्रोफेसर डेविड न्यूबाई ने कहा, ट्रापोनिन शरीर में एक मापदंड की तरह है इसका बढ़ना दिल के लिए घातक है। डॉक्टर टिम शिको ने कहा, अब तक दिल से जुड़ी बीमारियों का समय से पहले पता लगा पाना काफी मुश्किल था।
लेकिन नए परीक्षण से यह संभव है। यह शोध जर्नल आफ द अमेरिकन कालेज आफ कार्डियोलॉजी में प्रकाशित हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, खून की जांच काफी सस्ती है इसके लिए सिर्फ 420 रुपये ही खर्च करने होंगे और टेस्ट में सिर्फ 30 मिनट का समय लगेगा।
1 2