शादी की पहली रात जितनी खास होती है, उसमें दूल्हे को पिलाया जाने वाला दूध भी उतना ही खास होता है। सुहागरात के दिन दुल्हन का दूल्हे के लिए गरमागरम दूध का ग्लास लाना इस रस्म की प्रतिष्ठा में चार चांद लगा दिए हैं। लेकिन दुल्हन सुहागरात के दिन दूल्हे को दूध आखिर क्यों पिलाती है?, ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी। आइए आज हम आप को बताते हैं इसके पीछे छुपे कारणों को।
आप को बता दें कि दूध में नींद बढ़ाने वाला एमिनो एसिड पाया जाता हैं जिसे ट्रॉयटोफन भी कहते हैं। आपने अक्सर बॉलीवुड की फिल्म और टीवी पर आने वाले सीरियल में देखा होगा की शादी की यह पहली रात दुल्हन दूल्हे के लिए दूध का गिलास लेकर जाती है। ऐसा करने से दोनों के बीच की दुरी कम हो जाती है। सुहागरात पर दुल्हेे को दूध पिलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। यह सुहागरात का एक अहम हिस्साू बन चुका है।
सुहागरात में दूल्हे को दिया जाने वाला दूध आम दूध नहीं होता। इस दूध के अंदर हल्दी, काली मिर्च, बादाम मिले होते हैं। जब इन्हें दूध में डालकर उबाला जाता है, तो इसमें से कुछ ऐसे तत्त्व निकलते हैं जो सेक्स करने की इच्छा को बढ़ाते हैं।