नाबालिग छात्रा के साथ कार में करने जा रहे थे कांड, बाप ने देखा और… , फिरोजपुर के माता साहिब कौर कालेज की एक नाबालिग स्कूली छात्रा युवक के साथ प्रेम संबंधों में फंस गई। युवक ने उसे बरगलाया और शादी का झांसा देकर अपने साथी के साथ मिलकर उसे गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगा।

इसी दौरान छात्रा के पिता ने उसे देख लिया और उसकी कार का पीछा कर अपनी बेटी को अपने साथ ले आया। अब उसके पिता ने दोनों युवकों के खिलाफ उसकी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज किया है। घटना शनिवार दोपहर की है। गांव ठेठर कलां के रेलवे स्टेशन फाटक के निकट उसने युवकों को दबोच लिया और बेटी को अपने साथ ले आया। इसी दौरान दोनों युवक भागने में कामयाब हो गए।

1 2
No more articles