जानकारी के अनुसार नाबालिग जिस युवक से शादी करना चाहती है, उसके घर उसका लंबे समय से आना जाना है। दोनो का प्रेम प्रसंग पिछले दो साल से चल रहा है। नाबालिग के माता-पिता नही है और दादी ने ही उसे पाल पोसकर बढ़ा किया है। इस शादी से न तो लड़के की मां और न ही नाबालिग की दादी को कोई एतराज है। फिर भी किसी कारण से नाबालिग आज ही शादी करने की बात को लेकर अड़ गई।
मामले को सुन 12.45 बजे हरदा कोर्ट में महिला अधिवक्ता के चेंबर में बैठी नाबालिग को थाने बुलाया गया। नाबालिग रोती बिखलती सीधे टीआई के कमरे में पहुंच गई। नाबालिग ने टीआई से कहा मुझे एक युवक से शादी करनी है। टीआई पंकज त्यागी बोले ठीक है तो इसमें दिक्कत क्या है, नाबालिग ने फिर बोला मुझे अभी ही शादी करनी है और परिवार वाले तीन महीने बाद का बोल रहे है।