ये नतीजे ‘जर्मन और धन‘ नाम के एक सर्वे से सामने आए हैं और अब इसे एक किताब की शक्ल दी जा रही है। इस सर्वे में अप्रैल से जून तक लगभग दो लाख लोगों ने हिस्सा लिया। सर्वे ने ये भी बताया कि जर्मन लोग अपना पैसा कहां रखते हैं। लगभग 25 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो अपने पैसे शेयर बाजार में नहीं लगाते हैं क्योंकि “मुझे इस पूरे वित्तीय तंत्र पर ही शक होता है।” वैसे बचत खाता अब भी जर्मन लोगों की पसंद बना हुआ है जहां वो अपना पैसा रखते हैं। ये बात अलग है कि ब्याज दर इतनी कम है कि इसका फायदा ना के बराबर होता है।

सर्वे कराने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले क्रिस्टोफ ड्रोएसर कहते हैं, “हमारे सर्वे से इस बात की पुष्टि होती है कि जर्मन लोग पैसे को लेकर बहुत सजग हैं।”

1 2
No more articles