जानिए वेजाइना से जुड़ी कुछ ख़ास जानकारियां

जानिए वेजाइना से जुड़ी कुछ ख़ास जानकारियां

जानिए वेजाइना से जुड़ी कुछ ख़ास जानकारियां । आपने इंटरनेट पर पढ़ा हो कि वेजाइना की जो झिल्ली  ( liling ) पहली बार सेक्स करने पर टूट जाती है, और शायद आपने यह भी पढ़ा हो कि अगर लंबे समय तक सेक्स न करें, तो यह झिल्ली दोबारा उग सकती है। स्त्री के यौनांग से जुड़ीं इन्हीं गलतफहमियों को दूर कर हम आज हम आपके वजाइना से जुड़े कुछ फैक्ट्स बताने जा रहे है जो आपको पता होना चाहिए।

बता दें कि वजाइना जननांग का एक हिस्सा है। जननांग के बाहरी हिस्से को वुल्वा कहते हैं। इसमें इनर और आउटर लाबिया, क्लिटोरिस, क्लिटोरल हुड, यूरेथ्रा की ओपनिंग और वजाइना शामिल है। वजाइना तो एक आंतरिक भाग है। मादा जननांग में गर्भाशय और फैलोपियन ट्यूब्स भी शामिल होते हैं।

1 2 3 4
No more articles