आज के इस युग की सभी लड़कियों की चाहत है कि ज़ीरो साइज़ फिगर मिले ना मिले लेकिन कमर पतली ही होनी चाहिए। दुनियाभर के लडको को भी शादी के लिए या गर्लफ्रेंड बनाने के लिए पतली फिगर वाली लड़की ही भाता है। यहीं कारण है कि आज की लड़कियां अपने मोटापे को जड़ से खत्म करने में लगी रहती है। लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया में एक ऐसी भी जगह है जहां शादी के लिए सिर्फ मोटी लड़की को ही चुना जाता है। सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है न लेकिन साउथ अफ्रीका के केपटाउन क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे कई इलाके आते है, जहां ये परम्परा है कि वे अपने बेटो की शादी के लिए मोटी लड़कियां देखते हैं और इस परम्परा को उन्होंने लेबलॉह का नाम दिया गया है।

इसे भी पढ़िएलंबे समय तक जीते है छोटे कद वाले लोग

मोटी

बेटियाँ खा-पीकर मोटी रहे इसलिए परिवार वाले उन्हें 5 साल की उम्र में ही किसी फैट फॉर्म में भेज देते है। उन फैट फॉर्म में बच्चियों को मोटी लड़की कैसे बनाया जाए इस बात की ट्रेनिंग दी जाती है। जब सालो बाद लड़कियां फैट फॉर्म से मोटी लड़की होकर घर आती है तो मानो उनके परिवार वाले खुश हो जाते है।

इसे भी पढ़िए- शादी के बाद जवान होते है मर्द !

जब बच्चियां मोटी नहीं होती तो उन्हें परिवार के किसी मोटे लोगों का खून चढ़ाया जाता। इतनी मशक्कत के बाद ही बेटियों की शादी हो पाती है। यहां के लोगो का कहना है कि बहु मोटी हो तो उन्हें समाज में इज्ज़त भी बहोत मिलती है। यहां बचपन से ही बच्चियों को फैट बढाने के लिए व्यायाम, योग और एकाग्र साधना की शिक्षा के भरी भरकम किस्म का फैटी खाना खिलाया जाता है।

No more articles