दिल्ली के मशहूर लाल किले के परिसर में स्थित एक कुएं से विस्फोटक सामग्री और बड़ी मात्रा में कारतूस मिले हैं। घटना की सूचना पाते ही राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), सेना, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ते के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंच गए हैं। इस सूचना से राजधानी दिल्ली में हड़कंप मच गया। दरअसल, पुरातत्व विभाग कुएं की सफाई कर रहा था, उसी दौरान राइफल के कारतूसों और विस्फोटक बरामद हुए। कारतूसों की भारी की संख्या को देखकर पुरातत्व विभाग और पुलिस के अधिकारी भी हक्का-बक्का रह गए।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “जब पुरातत्व विभाग के लोग लाल किले के अंदर पब्लिकेशन बिल्डिंग के पीछे  एक कुएं की सफाई कर रहे थे तब उन्हें कुएं से विस्फोटकोंऔर कारतूसों से भरा एक बॉक्स मिला। इसके तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और सेना को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल सेना, एनएसजी, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ते के लोग वहां मौजूद हैं।”

1 2
No more articles