टॉयलेट में फोन यूज करने से हो सकती है आपको गंभीर बीमारियां

टॉयलेट में फोन यूज करने से हो सकती है

टॉयलेट में फोन यूज करने से हो सकती है आपको गंभीर बीमारियां । आज के इस समय में मोबाइल फोन हर इंसान जरूरी हिस्सा बन गया है। कई लोगों के लिए तो स्मार्टफोन आदद बन गए हैं और मजबूरी भी। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है जो टॉयलेट में फोन यूज करने की आदत बना लेते है। कुछ लोग तो टॉयलेट में इस समय गेम खेलना पसंद करते हैं, तो कुछ दोस्तों के चैट करते हैं।

अगर आप भी टॉयलेट में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है तो अब इससे सावधान हो जाइएं क्योंकि टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करना कई गंभीर बीमारियों को इनविटेशन देता है। एक अध्ययन के मुताबिक जो लोग टॉयलेट में भी अपना फोन ले कर जाते हैं,  उनके फोन पर टॉयलेट सीट ले भी ज्यादा कीटाणु मौजूद होते हैं।

जो हमेशा हाथ में रहने वाले फोन के जरिए फैलते हैं। आप टॉयलेट सीट पर हाथ में फोन ले कर बैठते हैं उसके बाद अगर आप अपना हाथ धो भी लेते हैं तो भी उन कीटाणिओं का कुछ नहीं बिगता जो टॉयलेट फ्लश से आप के हाथ और फिर मोबाइल तक पहुंचता है।

1 2
No more articles