बसंत ऋतु के शुरू होते ही सभी को रंगों के त्यौहार होली का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस त्यौहार में सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई देते हैं। लेकिन बाजार में उपलब्ध रंगों में भारी मात्रा में केमिकल मिला रहता है जो कि आपकी त्वचा एवं बालों के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं। ऐसे में आपको काफी सावधान बरतने की जरूरत है।

इसके लिए फेमस हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब ने कुछ सुझाव दिए हैं। आईए जानते है कैसे इन हानिकारक रंगो से होने वाले नुकसान से आप अपने को बचा सकते हैं।

  • होली खेलने से 15 मिनट पहले आप अपने बालों पर नारियल, जैतून, सरसों या किसी भी अन्य तेल से मालिश कर लें। साध ही इस बात का खास ध्यान रखें कि तेल गर्म न हो क्योंकि इससे आपके बालों को नुकसान हो सकता है।
  • होली खेलने के दौरान बालों को खुला नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि खुले बाल ज्यादा रंग सोखते हैंष जिससे सिर पर रंगों का ज्यादा जमाव होता है।
  • आप ऐसा भी कर सकते है कि होली खेलने के दौरान बालों को टोपी या स्कार्फ से पूरी तरह कवर कर लें ऐसा करने से आप स्टाइलिश भी लगेंगे और अपने बालों को रंगों से बचा भी सकेंगे।
  • अगर आप सिर्फ सूखे रंगों से होली खेले हैं तो होली खेलने के बाद बालों को अच्छी तरह ब्रश कर लें। ब्रश करने मात्र से ही सिर पर जमे रंगों को हटाने में काफी मदद मिलती है।
  • लेकिन अगर आपने गीले रंगों से होली खेले है तो पहले सादे पानी से बालों को अच्छी तरह धो डालिए। उसके बाद शैम्पू लगाने के बाद फिर बालों में साफ पानी से धोएं। बालों में से रंगों को जल्दी निकालने की चाहत में शैम्पू को बालों पर बार-बार मत रगड़िए, क्योंकि बालों पर जमा रंग साफ होने में कुछ समय लग सकता है।
  • होली के रंगों को बालों से हटाने के लिए बेबी शैम्पू या नैचुरल शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं। होली के रंगों से सने बालों को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए, इससे आपके बाल खराब हो सकते हैं।
  • होली में बाल धोने के बाद उसे ब्लो-ड्राई न करें, बल्कि साधारण तरीके से सूखने दें।
  • होली के बाद आप अपने बालों को स्पा ट्रीटमेंट दे सकते हैं।
No more articles