अब एक सेकेंड में डाउनलोड होगी 5 फिल्में, जानिए कैसे। अभी तक देश में अगर इंटरनेट की स्पीड की बात करें तो उसमें सबसे पहला नंबर 4जी का आता है यानी चौथी पीढ़ी का। लेकिन आपको बता दें कि 5जी मोडेम भी बाजारों में आने की तैयारी कर रहा है। जो बहुत ही जबरदस्त स्पीड से इंटरनेट उपलब्ध करवाएगा। बता दें कि इस 5G पोर्टेबल मोडेम को मशहूर हार्डवेयर कंपनी क्वॉलकॉम लेकर आ रही है। कंपनी इसे 2017 की शुरूआत में लॉन्च करेगी। इस मोडेम को X50 नाम दिया गया है। कंपनी का ये दावा है कि पब्लिक यूज के लिए यह अब तक का सबसे पॉवरफुल इंटरनेट मोडेम होगा।
इसमें 28 गीगाहर्त्ज का मिलीमीटर वेव स्पेक्ट्रम यूज किए जाएंगे जो अभी तक किसी भी सेलुलर नेटवर्क में यूज नहीं किया गया है। यह मोडेम यूजर्स को रियल 5जी एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन यह 4जी को भी सपोर्ट करेगा। यह मोडेम स्नैपडेगन प्रोसेसर से पेयर्ड हो जाएगा। इसमें 4जी/5जी मल्टीकोड प्लेटफॉर्म डिजाइन किया गया है जो आपको दोनों का एक्सपीरियंस देगा।
आगे पढ़िए-