शोध में 17 प्रतिशत पुरुषों में नपुंसकता की बात सामने आई है। इसमें अनुवांशिक बीमारी, रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक, मादक पदार्थ और तनाव भरी जिंदगी नपुंसकता के मुख्य कारण के रूप में उभरे हैं। पुरुष प्रधान समाज में यह परेशानी दांपत्य जीवन को अवसादग्रस्त बना रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन भी विवाह के एक साल में संतान सुख नहीं प्राप्त होने पर तलाक की सिफारिश करता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी नपुंसकता प्रमाण पर पत्नी को तलाक का हक दे दिया है।