चोट का बेहतर इलाज कर सकती है आपकी लार

चोट का बेहतर इलाज कर सकती है आपकी लार
चोट का बेहतर इलाज कर सकती है आपकी लार । क्या आपको पता है कि आपकी लार में कई जरूरी केमिकल्‍स पाए जाते हैं । इन केमिकल्‍स में आपकी चोट को जल्‍द से जल्‍द ठीक करने की जबरदस्‍त ताकत होती है । इसके अलावा आपकी लार में कई जरूरी टिशू फैक्‍टर भी पाए जाते हैं । ये टिशू फैक्‍टर आपकी चोट से निकलने वाले खून को रोकने में मदद करते है । कई बार आपने देखा होगा कि आपको छोटी सी खरोच या चोट लगने पर आपकी मां उसपर थूक लगाकर उसे सही करती होंगी । कई बार आपने जानवरों को भी अपनी चोट को चाटते हुए देखा होगा । इन सबका जवाब ये है कि हमारे मुंह में बनने वाली लार चोटों को ठीक करने के लिए बहुत फायदेमंद होती है ।
2008 में हुई एक स्‍टडी में साइंटिस्‍ट्स ने ये पाया था कि हमारी लार में पाया जाने वाला खास तरह का प्रोटीन हमारी चोटों, जलन और घावों को जल्‍द ठीक करने में काफी मदद करता है । हमारे घावों को सही करने में जहां लार बहुत फायदेमंद होती है, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं । ऐसे में इन बातों का ध्‍यान जरूर रखना होगा । हमारे मुंह के अंदर कुछ नुकसानदेह बैक्‍टीरिया भी पाए जाते हैं जो गहरे घावों पर उलटा असर दिखा सकते हैं । ऐसे में सबसे पहला नुकसान हो सकता है इंफेक्‍शन का । ये नुकसान खासतौर पर उन मरीजों को होता है जिनकी इम्‍युनिटी पावर कम हो चुकी होती है ।
आगे पढ़िए-
1 2
No more articles