आप टूथब्रश से ला लकते हैं अपनी त्वचा में निखार, जानिए कैसे!, अगर हम कहें कि टूथब्रश की मदद से आप अपनी तव्चा को चमकदार बना सकते हैं तो आपको हैरानी जरूर होगी, लेकिन ये सच हैं। आप टूथब्रश का इस्तेमाल अपने चेहरे से डेडस्किन हटाने में भी कर सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि टूथब्रश की मदद आप कैसे अपनी त्वचा में निखार ला सकते हैं…

एक नया और साफ और सॉफ्ट टूथब्रश लें। इसे गर्म पानी से अच्छे से पहले धो लें। इसके बाद चेहरे को भी फेशवॉश से धो लें। अब चेहरे और गर्दन के हिस्से में स्क्रब लगायें।

टूथब्रश लेकर इसे हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें, ये ध्यान रखें कि चेहरे की स्किन में रैशेज ना पड़े। ये काम कम से कम तीन मिनट तक करें इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। अब किसी मुलायम कपड़े से चेहरे को पोंछ कर सुखा लें इसके बाद कोई अच्छी सी क्रीम लगा लें।

आप ये काम सप्ताह में कम से कम एक बार जरुर करें। इससे आपके चेहरे में ग्लो लाने के साथ साथ चेहरे की डेड स्किन भी निकालने में सहायक होती है।

 

No more articles