सवालों के घेरे में इंटरनेट फ्रीडम ,कंपनियों को हुआ काफी नुकसान

सवालों के घेरे में इंटरनेट फ्रीडम ,कंपनियों को हुआ काफी नुकसान
वहीं सीरिया में 8, पाकिस्तान में 6 और तुर्की में 3 बार बैन लगाया गया है। रिसर्च के अनुसार भारत में पिछले एक साल में अलग-अलग इलाकों में 71 दिन इंटरनेट पर बैन होने से 96 करोड़ डॉलर का  भारत को नुकसान हुआ है, लेकिन इसमें कहा गया है कि यह सिर्फ इंटरनेट कंपनियों को हुए नुकसान का आंकड़ा है… सरकार को हुए रेवेन्यु नुकसान को इसमें नहीं जोड़ा गया है अगर दोनों को जोड़ दें तो आंकड़ा 100 करोड़ डॉलर को पार कर सकता है। भारत के बाद 45 दिन तक इंटरनेट बैन करने वाले सऊदी अरब को 46 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है, तीसरा नंबर मोरक्को का है जिसका नुकसान 32 करोड़ डॉलर का है
1 2
No more articles