स्मार्टफोन में फाइल फार्मेट बदलना हुआ आसान।स्मार्टफोन जो आज हर युवा की पंसद है।स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बाजार में मांगा जाता है। स्मार्टफोन पर म्यूजिक सुनने के लिए या दूसरे फाइल के काम करने के लिए एमपी3 फॉर्मेट सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं। लेकिन कई लोग इसके लिए एमपी4 फॉर्मेट के फाइल का भी इस्तेमाल करते हैं। पीडीएफ फाइल के साथ भी कभी कभी परेशानी होती है और उसे आप दूसरे फॉर्मेट में बदलना चाहते हैं।
क्लाउड कन्वर्ट से करीब 100 अलग अलग फॉर्मेट के फाइल को एक दूसरे में कन्वर्ट करने की सुविधा है। लेकिन अगर इस सर्विस के फ्री वर्जन को इस्तेमाल करना है तो ये सिर्फ 1 गीगाबाइट से कम की फाइल के लिए काम करेगा। इसके अलावा एक दिन में 25 मिनट के लिए ही फाइल को दूसरे फॉर्मेट में बदल सकते हैं।नए स्मार्टफोन में एमपी4 फॉर्मेट की फाइल को चलने में कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन अगर स्मार्टफोन पुराना है तो एमपी3 फॉर्मेट ही चलेगा।
आगे पढ़िए-