डियो लगाने वाले हो जाए सावधान, इसे पढ़ने के बाद भूल जाएगे डियो लगाना

डियो लगाने वाले हो जाए सावधान

ब्रेस्ट कैंसर का खतरा- डियोड्रेंट में पराबेन नाम के तत्व मौजूद होते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए खतरनाक होते हैं। ये पराबेंस सिर्फ डियोड्रेंट में ही नहीं बल्कि कई ब्यूटी सामान में होते हैं। साल 2004 में की गई एक रिसर्च में सामने आया था कि पराबेन ब्रेस्ट कैंसर का कारण भी बन सकती है।

स्कीन के लिए नुकसानदायक- पसीने भगाने के लिए इस्तेमाल में आने वाले डियोड्रेंट में प्रोपलीन ग्लाइकोल मौजूद होता हैं जो कि स्कीन के लिए नुकसान दायक होता है। डियोड्रेंट के ज्यादा इस्तेमाल से आपकी त्वचा में रेशेज की दिक्कत शुरू हो सकती है और इसमें न्यूरोटॉक्सिन भी मौजूद होता हैं जो आपकी किडनी और लिवर को असर पहुंचाता है।

1 2 3
No more articles