आमतौर पर देखा जाता है कि महिलाओं के लाइफ में हमेशा कोई न कोई परेशानी बनी ही रहती है। आज के युग में स्तन कैंसर महिलाओं में एक बड़ी ही गंभीर समस्या बनती जा रही है। कुछ लोगों में इस बीमारी को लेकर बहुत सी भ्रांतियां हैं। एक नई रिसर्च में यह बात पता चली है। ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित महिलाओं में हर दूसरी महिला में दूसरे किसी भी लक्षण से ज्यादा ब्रेस्ट में लम्प यानी गांठ का होना आम है। ब्रेस्ट में महसूस होने वाली किसी भी गांठ को हल्के में न लें, यह कैंसर का लक्षण हो सकती है, लेकिन गांठ के अतिरिक्त और भी कई संकेत आपको कैंसर की संभावना के बारे में बताते हैं।
इंग्लैंड में यूसीएल रिसर्चर्स की कैंसर पीड़ित 2300 महिलाओं पर की गई स्टडी में यह बात सामने आई है। यह स्टडी 2009-10 में कैंसर डायग्नॉज्ड महिलाओं के डेटा पर आधारित है। यह डेटा नेशनल ऑडिट ऑफ कैंसर डायग्नॉसिस इन प्राइमरी केयर से लिया गया है। स्टडी में सामने आया कि जिन महिलाओं को ब्रेस्ट में गांठ की समस्या थी उन्हें दूसरी महिलाओं की तुलना में जल्द उपचार मिल सका, क्योंकि जिन महिलाओं में दूसरे लक्षण थे उन्हें अपनी दिक्कत पहचानने में वक्त लगा।