डियो लगाने वाले हो जाए सावधान, इसे पढ़ने के बाद भूल जाएगे डियो लगाना

डियो लगाने वाले हो जाए सावधान

अलजाईमर होने का खतरा- डियोड्रेंट लगाने से अलजाईमर होने का खतरा भी बढ़ जाता है। बहुत सारे डियोड्रेंट में एल्मुनियम के अंश पाए जाते हैं और एल्मुनियम का मात्रा अधिक होने पर अलजाईमर होने का खतरा बढ़ जाता है। अलजाईमर रोग में मरीज को यादाश्त की शिकायत होने लगती है और वो चीजें भूलने लगता है।

पसीने रोकता है- पसीने की बदबू को दूर करने वाले इन डियोड्रेंट में एल्युमिनियम कंपाउंड्स होते हैं जो कि हमारे शरीर से पसीना आने को रोकते हैं और इससे पसीने की ग्रथियां कमजोर हो जाती हैं। इस वजह से पसीने के माध्यम से हमारे शरीर से खराब तत्व बाहर निकलने में सक्षम नहीं हो पाते और इससे कई और बीमारी होने का खतरा बढ़ा जाता है।

अच्छे बैकटीरिया भी मार देता है- हमारे शरीर में अच्छे और बुरे दोनों तरह के बैक्टीरिया होते हैं और डियोड्रेंट में ट्रिकलोसन नाम का एक तत्व होता है जो कि बुरे बैक्टीरिया को मारने के साथ साथ अच्छे बैक्टीरिया को भी मार देता है। इससे शरीर के लिए फायदेमंद बैक्टीरिया भी मर जाते हैं और आपके दिक्कतें होना शुरू हो जाती है।

1 2 3
No more articles