कुर्सी पर बैठकर ज्यादा वक्त बिताना दे सकता है मौत को दावत

कुर्सी पर बैठकर ज्यादा वक्त बिताना दे सकता है

कुर्सी पर बैठकर ज्यादा वक्त बिताना दे सकता है मौत को दावत। जी हां जनाब कुर्सी पर बैठकर ज्यादा वक्त बिताना आपके लिए मौत का सबब बन सकता है। चौंक गये ना आप! लेकिन जनाब ये सच है कि कुर्सी पर बैठकर ज्यादा वक्त बिताना आपकी उम्र खत्म कर सकता है। विश्व में सालाना होने वाली मौतों में 4% वो लोग होते हैं जो दिनभर में तीन घंटे से ज्यादा का समय कुर्सी पर बैठकर बिताते हैं।आंकडों के मुताबिक इन मौतो की संख्या लगभग 433000 है। एक रिसर्च में सामने आया है कि विश्व में सालाना होने वाली मौतों में 4% वो लोग होते हैं जो दिनभर में तीन घंटे से ज्यादा का समय कुर्सी पर बैठकर बिताते हैं।

आंकडों के मुताबिक इन मौतो की संख्या लगभग 433000 है। इस रिसर्च में 54 देशों पर अध्ययन करने का दावा किया गया है। स्पेन में सैन जॉर्ज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने ‘चेयर इफेक्ट’ पर 2002 से 2011 तक के आंकड़ों का उपयोग कर मौतों के अनुपात का अनुमान लगाया है।ब्राजील में साओ पाओलो विश्वविद्यालय के प्रमुख लेखक यान्द्रो रेजेंदे ने कहा कि इस आकंडे से दुनिया भर में समय से पहले होने वाली मौतों को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की जरूरत है।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles