उन्होंने आगे कहा कि अगर लोग अपने बैठे रहने के समय में कटौती कर देते हैं तो वह 0.20 साल तक अपनी जीवन प्रत्याशा में वृद्धि कर सकते हैं। परिणाम बताते हैं दुनियाभर में 60 प्रतिशत से अधिक लोग एक दिन में तीन घंटे से अधिक कुर्सी पर बैठ कर बितात हैं।इनमें वयस्क प्रति दिन औसत 4.7 घंटे का समय ऐसे बिताते हैं। यही कारण है कि विश्व में साल भर में 4% (लगभगप्रति वर्ष 433000 मृत्यु) हो रही है। बता दें कि यह अध्ययन निवारक चिकित्सा के अमेरिकन जर्नल में प्रकाशित हुआ है।
1 2