क्या आप मर्द हैं? क्या आप साबित कर सकते हैं की आप मर्द हैं ? आखिर ऐसी क्या बात है जो साबित करती है की कोई लड़का मर्द है की नहीं। भारत एक ऐसा देश है जहां हर लड़के को मर्द कहलाने में गर्व महसूस होता है। फिर चाहे उन्हे इसके लिए कुछ भी करना पड़े और मर्द वो तभी होता है जब उसके साथ कोई लड़की हो। क्योंकि यहां आपकी मर्जी आपकी पसंद के कोई मयाने नहीं है अगर आप लड़के हैं तो आपको बस लड़की से ही प्यार करने का अधिकार है और गलती से भी अगर आपकी पसंद कोई लड़का हुआ तो आपकी मर्दांगी खत्म।
प्यार करने की कोई उम्र, कोई समय,कोई जगह और कोई लिंग नहीं होता। प्यार कभी भी और किसी के भी साथ हो जाता है। लेकिन समाज ने इसमें भी कई नियम बना रखे हैं और जो इन नियमों में उचित नहीं बैठतें उन्हे समाज का हिस्सा नहीं माना जाता। लोग फिर उन्हे कई अलग और गंदे नामो से बुलाते हैं जिन्हे समाज में एक अच्छा दर्जा नहीं दिया जाता। इसलिए कई बार ऐसे लोग अपनी मर्जी, अपनी पसंद का गला घोंट कर और समाज में अपनी और अपने परिवार की झूठी इज्जत बनाने के लिए अपनी सेक्सुयल नीड और पसंद को भूलकर दोहरी ज़िंदगी जीने पर मजबूर हो जाते हैं।
कोलकाता के फ़ैशन फोटोग्राफर अमित बिट्टू डे ने तस्वीरों के जरिए एलजीबीटी समुदाय के अनछूए पन्नो को समाज के सामने लाने का ये नायाब तरीका निकाला और बिना कुछ बोले भी उनकी तस्वीरे बहुत कुछ बोल गयी।