पाक कलाकारों का समर्थन कर फंसे सलमान, मनसे ने जताया एेतराज

पाक कलाकारों का समर्थन कर फंसे सलमान

पाक कलाकारों का समर्थन कर फंसे सलमान, मनसे ने जताया एेतराज। बॉलीवुड में काम करने पाकिस्तान से आए कलाकारों के बारे में बयान देने के बाद सलमान बुरी तरह सियासी हमलों से घिर गए हैं। खबर है कि उनके खिलाफ मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। सलमान के बयान पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कड़ा ऐतराज जताया। नाराज राज ठाकरे ने सलमान को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पाकिस्तानी कलाकारों से इतना प्यार है तो वह भी पाकिस्तान चले जाएं। शिवसेना ने भी सलमान को यही सलाह दी है। ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तान से कलाकार नहीं सिर्फ आतंकी आ सकते हैं।

कलाकारों की सीमा होती है और कलाकार इंफॉर्मर भी हो सकते हैं। हमारे जवान मर रहे हैं, लेकिन सलमान ने कुछ नहीं बोला। उसको सब फिल्मी लगता है। उसको सिर्फ अपनी फिल्मों की चिंता है। कलाकार क्या आसमान से आकर टपके हैं? पाक में धोनी की फिल्म बैन क्यों कर दी गई? राज ठाकरे ने कहा कि हमारे सैनिकों की पाक सैनिकों से निजी रंजिश नहीं है। फिर क्यों उन्हें मारा जा रहा है? पाकिस्तान का समर्थन करने वाले उनसे ज्यादा दोषी हैं। हम पाक कलाकारों की फिल्में नहीं चलने देंगे सलमान खान ने शुक्रवार को कहा था कि आतंकी और कलाकारों में फर्क होता है। उन्होंने भारत की सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक्शन का रिएक्शन था, लेकिन पाक कलाकार वीजा लेकर भारत आए हैं।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles