दिल्ली: बंबई नगर महापालिका चुनाव में भाजपा और शिवसेना के बीच अब जुबानी जंग तेज हो चुकी है। शिवसेना के लगातार हमले से बौखलाई बीजेपी ने अब शिवसेना पर बड़ा हमला बोला है और आरोप लगाया है कि शिवसेना ने कांग्रेस के साथ चोरी छुपे समझौता कर लिया है।
बीजेपी ने इस गंभीर आरोप के साथ देश की सबसे अमीर महानगरपालिका के चुनाव प्रचार में खलबली पैदा कर दी है। बीजेपी ने शिवसेना और कांग्रेस के बीच टिकटों के बंटवारे में भी साठगांठ होने का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि इन दोनों दलों ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराने के लिए एक-दूसरे के सामने कमजोर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
एक निजी चैनल से बातचीत में मुम्बई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने यह बात कही।

मुम्बई महानगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 70 के लिए कांग्रेस ने पूनम कुबल के नाम का ऐलान किया था जबकि शिवसेना के उम्मीदवार के ऐलान के बाद कांग्रेस ने अपना घोषित उम्मीदवार बदल दिया। बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस और शिवसेना ने ऐसी मिलीभगत 42 सीटों पर की है।

1 2
No more articles