सटोरियों के हत्थे चढ़ गए रजनीकांत। चौंकिए मत, क्योंकि फिलहाल नजारा कुछ ऐसा ही लग रहा है, हमेशा से सट्टा क्रिकेट में ज्यादा लगता आया है, लेकिन सटोरियों ने इस बार रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ पर भी 2 हजार करोड़ रुपये का सट्टा लगाया है। सट्टा इस बात पर ज्यादा लग रहा है कि क्या कबाली कमाई में बाहुबलीे का रिकॉर्ड तोड़गी? बाहुबली ने कुल 550 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वैसे रजनीकांत की फिल्मों का देश में अलग ही क्रेज रहता है। बॉलीवुड में कई बड़े सितारों की फिल्में छुट्टियों में रिलीज होती हैं। जैसे सलमान की फिल्म ईद पर, शाहरुख की फिल्में दिवाली पर और आमिर की फिल्मों को अक्सर क्रिसमस की छुट्टियों पर रिलीज किया जाता है। लेकिन रजनीकांत अकेले ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी फिल्में जब रिलीज होती हैं, तो कम से कम दक्षिण भारत में कई दफ्तरों में एक-दो दिन छुट्टी तक कर दी जाती है। इसलिए उनकी फिल्मों की संभावित कमाई को लेकर अब सट्टा बाजार भी सक्रिय रहता है। आपको बता दें कि शुक्रवार को बेंगलुरु और चेन्नई में कई कंपनियों ने अपनी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी थी। बताया जा रहा है कि यहां तीन हफ्ते पहले कई थिएटरों में इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी।
‘कबाली’पर मूल रूप से दो तरह का सट्टा लगा है। पहला तो यह कि पहले हफ्ते यह फिल्म कितनी कमाई करेगी? दूसरा सट्टा इस बात पर लगाया जा रहा है कि इस फिल्म का कुल कलेक्शन कितना होगा? क्या यह बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? सूत्रों की माने तो इस बात पर 8 रुपये का सट्टा लगा है कि यह फिल्म पहले हफ्ते 100 से 150 करोड़ के बीच कमाई करेगी। तीन रुपये का भाव 150 ये 200 करोड़ की कमाई पर लगा है। फिल्म पहले सप्ताह 300 से 350 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है, इस पर दो रुपये 50 पैसे का भाव लगा है। ‘कबाली’ फिल्म की ये कमाई हफ्ते की नहीं बल्कि कुल कमाई 400 से 500 करोड़ करेगी, इस पंटरों ने 2.75 रुपये का भाव लगाया है। कुछ पंटरों का मानना है कि यह फिल्म 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करेगी। इसके लिए उन्होंने 2 रुपये 25 पैसे का भाव लगाया है। करीब 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म दुनिया भर में करीब 5,000 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है। भारत में कुछ शहरों में इसके सुबह 4 बजे के भी शो रखे गए थे। अब कबाली किसकी उम्मीदों पर खरी उतरती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।