मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश देती है फिल्म पिंक। शुजीत सरकार ‘पिंक’ के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म के साथ उनका नाम इतने मुखर रूप से सामने रखा गया है कि निर्देशक गौण हो गए हैं। मार्केटिंग के लिहाज से यह सही रणनीति रही। शुजीत सरकार अलग ढंग के मनोरंजक सिनेमा के पर्याय के रूप में उभर रहे हैं। ‘विकी डोनर’ से ‘पीकू’ तक में हम उनकी निर्देशकीय क्रिएटिविटी देख चुके हैं। यह फिल्म उनकी निगरानी में बनी है, लेकिन यह अनिरूद्ध राय चौधरी की पहली हिंदी फिल्म है।
अनिरूद्ध ने बांग्ला में ‘अनुरणन’ और ‘अंतहीन’ जैसी फिल्में निर्देशित की हैं, जिन्हें राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इस पृष्ठभूमि का हवाला इसलिए कि राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित फिल्मकारों की फिल्में भी आम दर्शकों का मनोरंजन कर सकती हैं। मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश से वे उद्वेलित भी कर सकती हैं। इसे रितेश शाह ने लिखा है। हम ‘कहानी’,‘एयरलिफ्ट’, ’तीन’ और ‘मदारी’ में उनका कौशल देख चुके हैं।
आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो-