अक्सर आपने यही सुना होगा कि धरती पर कहीं अगर स्वर्ग है तो वह कश्मीर में ही है। लेकिन इस ज़मीन पर काफी सारी ऐसी जगहें हैं जिनपे जाना तो दूर आप उनकी तस्वीर देखने भर से ही वहां जाने से तौबा कर लेंगे।

 

धरती का असली नर्क

तुर्किस्तान के रेगिस्तान के बीचों बीच एक ऐसा हिस्सा है जहां वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां एक तेल का कुंआ है। यहां हमेशा आग की लपटे उठती रहती हैं। इस जगह के बारे में ऐसा कहा जाता है कि  धरती पर कहीं अगर नर्क है तो बस यहीं है।

capturehdjvhvfvfg

2.  कर्णी माता मंदिर

राजस्थान के थार मरुस्थल में मौजूद इस मंदिर में लगभग 20 हज़ार काले चूहे हमेशा भाग दौड़ करते नज़र आजाएंगे। दुनिया भर से हर रोज़ लाखों हजारों लोग इस मंदिर में इन पवित्र माने जाने चूहों को देखने के लिए आते हैं और उनको दूध पिलाते हैं।

captureiuhdiuf

3. डरावनी गुड़ियों का टापू

मैक्सिको सिटी के पास एक आइलैंड के बारे में एक अजीब बात प्रचलित हैं। यहां पर हजारों गुड़ियां इस आइलैंड की रखवाली करती हैं। कहा जाता है कि यहां एक लड़की की आकस्मिक मृत्यु के बाद वहां अचानक से समुद्र के पानी के बहाव के साथ साथ हजारों गुड़ियाँ किनारे पर आ गयी जो देखने में बहुत ही डरावनी थी।

capturejkhvidhviudfb

 

No more articles