सास के साथ थी जवान बहू, तभी युवकों ने बहू को ऐसी जगह दबाया कि… , हाथरस में मजदूरी पर आलू खुदाई करने गईं सास-बहू से वहां काम कर रहे युवकों ने मारपीट कर दी। वृद्धा ने बहू से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वृद्धा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनीता देवी के पति की मृत्यु हो गई है। इसलिए वे दोनों काम कर अपना व परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। लिखित शिकायत न मिलने के कारण देर रात तक मामला दर्ज नहीं हो सका था।
कांशीराम टाउनशिप निवासी बसंती देवी व उनकी बहू अनीता देवी मेहनत मजदूरी कर गुजर-बसर करती हैं। गुरुवार को वे ठेकेदार के साथ आलू की खुदाई करने के लिए चंदपा गई थीं। बसंती देवी का आरोप है कि यहां काम करते समय कुछ युवक उनकी बहू के साथ अभद्रता करने लगे।
छेड़छाड़ का विरोध किया तो अनीता के साथ मारपीट कर दी। बचाव में आईं बसंती देवी को भी बुरी तरह पीटा। महिलाओं से मारपीट पर खेत पर अफरा-तफरी मच गई। किसी ने सौ नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। चंदपा कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी वहां से भाग निकले। मारपीट में घायल वृद्धा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहीं रोते हुए महिला ने अपनी पीड़ा बताई।