PAY TM से Pay करना नहीं है safe, जानिए क्यों , देश में नोटबंदी के बीच लोग भले ही ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अब ई वॉलेट और बैंकिंग ऐप पर भी खतरा मंडरा रहा है। डिजिटल पेमेंट को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ई-वॉलेट सुरक्षित है या नहीं? आपको बता दें कि हाल ही में कुछ घटनाएं ऐसी हुई हैं जिससे ई-वॉलेट ज्यादा सिक्योर नजर नहीं आ रहा है।
इससे पहले क्वालकॉम ने भारत में ई-वॉलेट और बैंकिग ऐप की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे। क्वालकॉम के सीनियर डायरेक्टर प्रोडक्ट मैनेजर ने बताया कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ज्यादातर बैंकिंग और वॉलेट ऐप्स हार्डवेयर सिक्योरिटी का इस्तेमाल नहीं करते हैं। सभी कंपनियां पूरी तरह से एंड्रायड मोड पर ही काम करती हैं। ऐसे में यूजर्स का पासवर्ड आसानी से चुराया जा सकता है। यही नहीं, यूजर्स के फिंगरप्रिंट्स भी कैप्चर किए जा सकते हैं।