कानपुर में एक मोबाइल रिचार्ज दुकान है, जिसके मालिक का नाम लाल जी है। नोटबंदी के बाद लाल जी ने भी पेटीएम डाउनलोड किया। जिसके बाद 11 दिसंबर को उनके पेटीएम वॉलेट में 8,286 रुपये थे। लेकिन जब उन्होंने शाम में पेटीएम बेलैंस को चेक किया तो वो जीरो दिखाने लगा। लाल जी ने पुलिस के पास इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में एटीएम मशीनों को लगाकर 5 साल में बदल दिया जाता है, और उनमें नए सॉफ्टवेयर भी लगा दिए जाते हैं। लेकिन भारत में ये मशीनें 10-10 सालों तक नहीं बदली जाती। ऐसे में भारत के 70 फीसदी एटीएम मशीनों को हैक करना कोई मुश्किल काम नहीं है। आपको बता दें कि ये सभी एटीएम विंडो XP सॉफ्टवेयर पर चलते हैं, जिन्हें माइक्रोसॉफ्ट ने अप्रैल, 2014 से ही सुरक्षित करना बंद कर दिया था।

 

1 2
No more articles