फिर कुछ रिश्तेदार, दोस्त और परिचितों को मैसेज कर रुपए की मांग शुरू कर दी। प्रोफेसर अनूप शर्मा ने 8 हजार रुपए जमा भी करवा दिए लेकिन बार-बार रुपए की मांग करने पर उन्होंने नेहा को कॉल किया। नेहा को पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ। शर्मा ने चैटिंग के स्क्रीन शॉट्स भेजे तो वह चौंक गई। कुछ देर बाद परिचित रितेश गोयल, राज पाठक के भी कॉल आए। उन्होंने भी इसी तरह चैटिंग के स्क्रीन शॉट और रुपए की मांग के बारे में बताया।
हैकर ने कहा- मैं परेशानी में हूं। मुझे रुपए की जरूरत है। मदद कीजिए’। अनूप ने शक किया तो उसने नेहा के फोटो भेज दिए। नेहा के मुताबिक हैकर ने फेसबुक हैक कर पासवर्ड बदल दिया। फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल करीब 300 लोगों को ब्लॉक कर दिया। दोस्तों को कॉल किया और उनकी फेसबुक वॉल पर हैकिंग के बारे में मैसेज जारी करवाए।