पहले जाल में फंसाती थी, उसके बाद ऐंठती थी रुपये, किए 45 शिकार , जयपुर में पिछले दिनों पकड़ में आए हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग गिरोह में शामिल एनआरआई युवती ने रिसोर्ट मालिक को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर 35 लाख रुपए हड़प लिए। इस संबंध में रिसोर्ट मालिक ने आरोपी अक्षत व एनआरआई युवती समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिसोर्ट मालिक ने जांच अधिकारियों को बताया कि अप्रैल 2015 में हांग कांग की एक युवती खुद को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की कर्मचारी बताकर उसके रिसोर्ट में आई थी। उसके बाद वह बार-बार फोन करती थी। एक दिन वह युवती के साथ सिरसी रोड पर उसके साथी अक्षत के फ्लैट पर गया।

पुलिस ने सोमवार को गिरोह के लिए काम करने वाले एक और बदमाश कैलाश को गिरफ्तार कर लिया। वह महेशनगर इलाके में रहता है। उसने आरोपी अखिलेश मिश्र व पुष्पेंद्र के साथ मिलकर एक फैक्टरी संचालक से दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए हड़पे थे। कैलाश ही युवती को राजीनामे के लिए फैक्टरी संचालक के पास लेकर गया था। एसओजी की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवतियों द्वारा जब लोगों को अपने जाल में फंसा लिया जाता था, तब गिरोह के एडवोकेट संबंधित व्यक्ति को नाम बदलकर फोन करते थे। सभी आरोपियों के पास अलग-अलग मोबाइल फोन थे और फर्जी आईडी से सिमकार्ड अलग नामों से ले रखी थी, जिनको वे खुद नहीं जानते थे।

1 2
No more articles