पुलिस के अनुसार, सोनिया मिंज की शादी प्रदीप सोन के साथ 22 सितंबर को पहाड़ी मंदिर में हुई। वहीं 27 सितंबर को प्रदीप सोन ने सोनिया का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। मंगलवार को नामकुम थाना में प्रदीप सोन के खिलाफ सोनिया के अपहरण का केस दर्ज किया गया था. सिटी एसपी कौशल किशोर ने बताया कि प्रदीप सोन की तलाश में चुटिया रेलवे कॉलोनी स्थित उसके घर में छापामारी की गयी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला।
महिला का शव बरामद होने पर उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. उसके हाथ में मेहंदी से प्रदीप सोन का नाम लिखा हुआ है. डोरंडा थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने महिला का फोटो सभी थाना प्रभारी को ह्वाट्सएप पर भेजा. नामकुम थाना प्रभारी राजेंद्र दुबे ने शव की पहचान सोनिया मिंज के रूप में की और डोरंडा थाना प्रभारी को बताया कि सोनिया का अपहरण मंगलवार को उसके पति प्रदीप ने किया था. उसी ने सोनिया की हत्या की है.
नामकुम थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, प्रदीप पूर्व में भी सोनिया को जान से मारने की धमकी दे चुका है. प्रदीप का संबंध पहले से रीना नाम की एक लड़की से है. रीना के कमरे में भी प्रदीप ने सोनिया से संबंध बनाया था. शादी के बाद प्रदीप, सोनिया को केस उठाने की धमकी देने लगा. केस नहीं उठाने पर जाने से मारने की धमकी दी. 23 सितंबर को प्रदीप कांटाटोली चौक के समीप सोनिया की हत्या का प्रयास कर चुका है.