बाइकचोरों ने वकीलों को लगाया चूना

बाइकचोरों ने वकीलों को लगाया चूना

बाइकचोरों ने वकीलों को लगाया चूना , उत्तर प्रदेश की हाईकोर्ट परिसर में  ये चोर वकीलों वाला काला कोट पहनकर बिल्कुल उनके जैसे लुक में घूमते थे, लेकिन इनका मकसद कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं बल्कि कोर्ट परिसर के भीतर और बाहर खड़े वाहनों को गायब करना होता था। वकीलों के वेश में वकीलों को ही चूना लगाने वाले दो शातिरों को मंगलवार को इलाहाबाद कैंट पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। ये दोनों बाइक चोर कौशांबी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की छह बाइक बरामद की हैं। और आशंका है कि इनके द्वारा अन्य बाइक्स भी बरामद कराई जा सकती है।

यहां से चुराई गई बाइक्स को ये चोर ग्रामीण इलाकों में अंजान ग्राहकों को चार से पांच हजार रुपये में नंबर प्लेट बदलकर बेच दिया करते थे। लगातार हाईकोर्ट के आस पास बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए कैंट पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की।

1 2
No more articles