अपराध की राह को छोड़ पुलिस के डर से गुंडे बेचने लगे हैं आलू-प्याज

पुलिस

अपराध की राह को छोड़ पुलिस के डर से गुंडे बेचने लगे हैं आलू-प्याज। गुंडे तो गुंडे होते है और गुंडे किसी से डरते नही है, पुलिस से भी नही। लेकिन एक जगह पुलिस का डर गुंडों को इस कदर सताया कि मार कुटाई करने वाले गुंडे अपराध छोड़कर आलू-प्याज बेचने लगे हैं। जी हां यकीन करना मुश्किल है लेकिन यह बिल्कुल सच है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस का डर गुंडों के सिर इस कदर छाया कि सारे गुंडों ने अपराध का रास्ता छोड़कर मेहनत का रास्ता अपना लिया। यह बात डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने नगर सुरक्षा समिति के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों व स्वयंसेवी नागरिकों का एक दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम भंवर कुआं क्षेत्र में हुआ। जिसमें शहर के लगभग सभी पुलिस अफसर शामिल हुए।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles