एकबार ये हैकर्स वेबसाइटों में अपना रास्ता बना लेते हैं उसके बाद उनके आपकी क्रेडिट कार्ड और दूसरी लेनदेन की जानकारियां चुरा लेते हैं। खबर है कि चोरी किए गए डेटा प्रति कार्ड 30 डॉलर के हिसाब से डार्क वेब मार्केट बेच देते हैं।
ऐसी कंपनियों को बनाते हैं निशाना
डी ग्रुट के मुताबिक हैकरों के चंगुल में कार निर्माता, फैशन कंपनियां, सरकारी साइटें और संग्रहालय शामिल हैं। हालांकि फिलहाल, डेटा चोरी होने के नए मामले अभी नहीं आ रहे हैं। क्योंकि अब स्टोर मालिक अपने सॉफ्टवेयर नियमित रूप से अपडेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि ऑनलाइन खरीददारी करें तो जानीमानी वेबसाइट्स से ही करें।
तो अब भूलकर भी ना करे आप ऐसी गलती ताकि हैकर्स आपकों अपना निशना ना बना सकें
1 2