1.जो स्त्री धर्म के प्रति सम्मान और सभी रस्मों और सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करती हो।
2. एक ऐसी महिला जो अपने पति के बराबरी के परिवार से आती हो और उसका घर उच्चपद और शालीनता के लिए जाना जाता हो।
3. जो स्त्री अपने परिवार के मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहे। साथ ही अपने प्यार और भरोसा से उन्हें मुश्किल समय से बाहर निकल लाये।
4. जो स्त्री देवी लक्ष्मी की तरह पैसे बचाती हो और अपने परिवार की सहायता करती हो। जिसकी आवाज़ देवी सरस्वती मीठी हो और देवी पार्वती की तरह अपने पति को समर्पित हो।