अगर आपकी पत्नी में है ये बात तो समझिए खुल गई आपकी किस्मत

अगर आपकी पत्नी में है ये बात

अगर आपकी पत्नी में है ये बात तो समझिए खुल गई आपकी किस्मत । हमारे देश में कुछ रिती-रिवाज है जो वर्षों से चली आ रही है। हमारे यहां पर कामशास्त्र और कामसूत्र दो ऐसे प्राचीन धर्मग्रंथ हैं जिन्हें ले कर लोगों के बीच में काफी ग़लतफ़हमी हैं। तो आइए आज हम आपको इस ग़लतफ़हमी से पर्दा उठा देते है। कामशास्त्र एक भारतीय साहित्य है जो की कामदेव अर्थात इच्छा के ज्ञान के साथ संबंधित है और वहीं कामसूत्र व्यावहारिक अभिविन्यास और स्पष्टीकरण के साथ संबंधित है।

आपको बता दें कि, सामुद्रिक शास्त्र में तिल, जन्म के निशान, पैर मेहराब और लक्षणों के बारे में बताया गया है। लेकिन कामशास्त्र में इच्छा, प्रेम और यौन संगतता, और शादी अनुकूलता के लक्षणों के बारे में बताया गया।  तो आइए आज हम आपको बताते है किसी महिलाओं के बारे में जो कामशास्त्र के मुताबिक शादी के लिए लायक़ और अच्छी गुण वाली मानी जाती है।

1 2 3 4
No more articles