भारत जहां आज आधुनिकरण के एक अहम पाएदान पर खड़ा  है वहीं आज भी देश के कई इलाके ऐसे जहां आज भी हजारों साल पुरानी दक़ियानूसी परम्पराएँ मानते हैं। दरअसल छत्‍तीसगढ़ के कुछ इलाकों में 100 सालों से भी ज्यादा लंबे वक्त से एक खास समाज जिसे रामनामी समाज भी कहते हैं,में एक अनोखी परंपरा चली आ रही है। इस समाज के लोग पूरे शरीर पर राम नाम का टैटू बनवाते हैं। हालाकि ये लोग ना तो मंदिर जाते हैं और न ही मूर्ति पूजा करते हैं। ये लोग इस टैटू को गोदना कहते हैं और इसे एक पारंपरिक बगावत का प्रतीक मानते हैं।

1 2 3 4 5
No more articles