इन पांच कामों के बगैर रह जाएगा करवाचौथ अधूरा

इन पांच कामों के बगैर रह जाएगा करवाचौथ अधूरा

  1. करवा चौथ की कथा सुनना भी है बेहद जरूरी

करवा चौथ में व्रत और पूजा का तो महत्व है ही लेकिन उतना ही महत्व करवा चौथ की कथा सुनने का भी है। क्योंकि अक्सर ये देखा जाता है कि कई महिलाओं को कथा सुनने में रुचि नहीं होती और इसी वजह से वे कथा में अपना ध्यान नहीं लगातीं। आपको बता दें कि बिना कथा सुने आपका इस व्रत को रखने का कोई फायदा नहीं है। इसलिए सभी महिलाओं को ध्यान लगाकर कथा सुननी चाहिए और अगर कथा नहीं सुननी है तो व्रत से भी परहेज करना चाहिए।

  1. भजन गाना भी है जरूरी

करवा चौथ की पूजा में शामिल होने के साथ-साथ पूजा में भजन गाना भी जरूरी होता है ऐसा करने से वातावरण शुद्ध होता है और पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है।

  1. केवल लाल वस्त्र ही करें धारण

असल में मान्यताओं के मुताबिक लाल रंग को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। करवा चौथ के दिन जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके लाल रंग के वस्त्रों का प्रयोग करना चाहिए।

 

1 2
No more articles