इन पांच कामों के बगैर रह जाएगा करवाचौथ अधूरा

इन पांच कामों के बगैर रह जाएगा करवाचौथ अधूरा

इन पांच कामों के बगैर रह जाएगा करवाचौथ अधूरा। करवाचौथ पति-पत्नी का एक खास त्योहार होता जिसमें पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है इस व्रत को खासकर पंजाब,उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है।

चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से वो 5 काम हैं जिन्हें करना अति आवश्यक होता है।

  1. बेटी के घर बाया भेजना है जरूरी

जिस तरह एक सास अपनी बहू बाया देती है उसी तरह बाया, मां और बेटी से जुड़ी रस्म है। हर करवा चौथ पर शाम को चौथ माता की पूजा शुरू होने से पहले हर मां अपनी बेटी के घर कुछ मिठाइयां, तोहफे और ड्राई फ्रूट्स भेजती है। जिसे बाया कह कहते है। किंतु ध्यान रखें कि बाया पूजा शुरू होने से पहले ही पहुंचे क्योंकि पूजा शुरू होने से पहले बाया पहुंचना शुभ माना जाता है।

  1. बहू को सरगी देना है अति आवश्यक

आपको बता दें की व्रत शुरू होने से पहले हर सास अपनी बहू को कुछ मिठाइयां, कपड़े और श्रृंगार का सामान देती हैं, जिसे सरगी कहा जाता है। करवा चौथ के दिन सूर्योदय होने से पहले सुबह लगभग चार बजे के आस-पास महिलाएं इसी सरगी को खाकर अपने व्रत की शुरुवात करती हैं।

 

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles