तो इसलिए सापों को पिलाया जाता है दूध

तो इसलिए सांपों को पिलाया जाता है दूध, हिंदू धर्म के अनुसार नाग पंचमी के दिन नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए उन्हें दूध पिलाने का रिवाज है। माना जाता है कि सांपों को दूध पीलाने से सर्प देवता प्रसन्न होते हैं। जिसके कारण आपके ऊपर उनकी कृपा बनी रहती है। आपके घर से कभी लक्ष्मी बाहर नहीं जाती है। इसलिए यह परंपरा सदियों से चली आ रही है कि के नागों को दूध लावा अर्पित किया जाए, जिससे आप पर कृपा बनी रहे। लेकिन नागों के दूध पीने से जुड़ा एक रहस्य ऐसा है जो आपको काफी चौंका देगा।
प्रचीन काल में दशराज्ञयुद्ध के राजाओं में से एक राजा यदु ने नागकन्याओं से विवाह किया था। ये चार राज्य महिष्मती, सहयाद्रि, वनवासी और रत्नपुर थे। इन नागरानियों से उन्हें चार पुत्र हुए और इन्होंने ही आर्यावर्त के दक्षिण में चार राज्यों की नींव रखी।

महिषमति के नागों ने भैंस के दूध के प्रति रुचि को नाग को दूध पिलाने की परंपरा शुरू हुई। वनवासियों ने सर्वप्रथम नाग वंश के नागों को चित्रित करके पूजना शुरू किया था, महिष्मति के सर्व वायुभक्षी थे और इनके अधिपति थे कार्कोटक नाग कहलाए।

1 2
No more articles