दुनिया में सबसे अटूट और प्यारा रिश्ता माना जाता है दोस्ती का। दोस्ती एक ऐसी चीज़ है कि जिसे मिल जाए तो उसकी जिंदगी हसीन बन जाती है। बशर्ते एक दोस्त का चुनाव निस्वार्थ और सच्चे मन से किया गया हो तो। जिंदगी में ऐसे भी मौके आते हैं, जब हमे अपने अज़ीज़ दोस्त से दूर होना पड़ता है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता कि दोस्ती भी समय के साथ खत्म हो। वह कभी खत्म नहीं होती। आज हम आपको दो ऐसे लोगों की दोस्ती से रूबरू कराएंगे जिनकी ना जाति एक है और ना ही उनकी दुनिया। एक ज़मीन पर रह कर अपनी जिंदगी जीता है तो दूसरे का संसार पानी के बिना व्यर्थ है। इतनी सारी असमानताएं होने के बावजूद इंका रिश्ता बहुत ही गहरा है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं एक कुत्ते और एक डोलफ़िन की दोस्ती की। डगी नाम की एक डोलफ़िन और बेन नाम के इस कुत्ते की दोस्ती एक मिसाल बन गयी है। ये दोनों दोस्त रोज़ एक दूसरे से मिलते हैं। न सिर्फ साथ में समय बिताते हैं बल्कि घंटो तक साथ में खेलते भी हैं। दोस्ती इतनी गहरी है कि डगी के अटलांटिक महासागर में होने के बाद भी बेन रोज़ पानी में तैरकर उससे मिलने जाता है।

अगली स्लाइड में देखिये दोस्ती की यह अनोखी वीडियो

1 2
No more articles