पूरे देश में जानवरों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ केरल में लोगों ने एक अलग ही मुहिम चलायी हुई है। इस मुहिम के तहत कुत्तों को मौत के घाट उतारने पर एक सोने का सिक्का दिया जाएगा। दरअसल केरल के एक कॉलेज के छात्र संगठन ने आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा ही अमानवी तरीका अपनाया है। कॉलेज के इस छात्र संगठन ने घोषणा की है कि नगर नगम के जो कर्मी 10 दिसंबर तक ज्यादा से ज्यादा आवारा कुत्तों को मारेगा उसे सोने के सिक्के देंगे।
आपको बता दें कि केरल में कुत्तों का आतंक इतना भयानक रूप ले चुका है कि पिछले चार महीनों के दौरान इनके हमलों में चार लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। इतना ही नहीं लगभग 700 से अधिक घायल हुए हैं। इसके बाद से कई बार सामूहिक रूप से आवारा कुत्तों को मारने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
1 2